Motorola धीरे धीरे मार्केट पर अपनी एक मजबूत पकड़ बना रहा हर महीने एक नया फोन अच्छे फीचर्स के मार्केट में उतार कर लॉन्च कर रहा है Motorola एक ओर Moto G96 5G फोन लॉन्च हो रहा जो गैमिंग फोन बताया जा रहा है और साथ में camera lovers के लिए एक सुनहरा मौका है और इसकी कीमत भी बजट में है इसकी expected price ₹9,999 बताई जा रही है चौकाने वाली बात तो यह है की इसमें क्लीन ui मिलेगा कोई एक्स्ट्रा एप या एड्स देखने को नही मिलेगी।
Camera
फोन का अहम रोल और हिस्सा जो सबके लिए जरूरी होता है ,फोटो, विडियो ,डॉक्यूमेंट्स स्कैन , ओर ऐसे कई काम जो कैमरा के बगैर नहीं हो सकते इसमें आपको 108MP Primary Sensor मिलता है जो एक फ्लैगशिप फ़ोटो खींचता है । ओर फ्रंट में भी 16MP AI Selfie camera
है ai फीचर्स के साथ तो कैमरा तो आपको नए फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
Battery:
इसमें बैट्री भी अच्छी आती है 5000mAh की बिग बैटरी है जो यूज करने में जल्दी खत्म होने वाली नही है और 33W Turbo Charging भी मिलता है दोनो चीजे अच्छी मिलती है । जल्दी चार्ज खत्म नही होंगी और चार्ज भी जल्दी कर सकते हो।
Processor:
इस फोन को गेमिंग फोन इसलिए ही कहा जा रहा है इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G जो आज के टाइम सिर्फ 19k से 20k के महंगे फोन में मिलता है तो दोस्तो Motorola ने काफी सोच समझकर यूजर को देखते हुए फोन बनया है गेमर्स के लिए ।ये फोन Operating System: Android 14 (near-stock UI) के साथ है जो 5 साल के अपडेट देता है।
Moto G96 5G – फीचर्स
| फीचर | डिटेल्स |
|---|---|
| Launch Date | 9 जुलाई 2025, दोपहर 12 बजे |
| Expected Price | ₹9,999 (Introductory) |
| Display | 6.6″ Full HD+ AMOLED, 120Hz Refresh |
| Processor | Snapdragon 695 5G |
| Rear Camera | 108MP Primary Sensor |
| Front Camera | 16MP AI Selfie Camera |
| Battery | 5000mAh with 33W Turbo Charging |
| RAM & Storage | 6GB RAM + 128GB Storage (expected) |
| Operating System | Android 14 (Clean UI, 5 साल अपडेट) |
| Highlights | Flagship camera + Smooth gaming |
| UI Experience | Near-stock Android (No Ads/Bloatware) |
Display
इस फ़ोन में मोटरला ने 6.6-inch का फुल hd+ AMOLED डिस्प्ले दिया है वो भी 120Hz refresh rate के साथ तो मूवी देखो या गेम खेलों इसमें कोई दिक्कत आने वाली नही ।
निष्कर्ष
फोन में एक्सपेक्टेड स्पेस रैम 6GB/128GB variant से स्टार्ट होगा इसके लॉन्चिंग के बाद ही सारे फीचर पता होगे आपको और इसी तरह से प्राइस भी वाकई में Moto G96 5G सही है उन लोगो के लिए जिनका बजट nhi गरीब है मेरा भाई उनके लिए एक सस्ता गेमिंग फोन है जो गेमर्स और फोटो लवर के लिए एक दम कम बजट फोन है।
डिस्क्लेमर
जो जानकारी हमने दी वो रिपोर्ट्स पे आधारित है इसमें कुछ बदल भी सकता है इसको लांचिंग डेट 9 जुलाई दोपहर 12 जी की है आप भी इसके फीचर पता कर सकते हैं उस दिन।